
विद्या बालन के साथ किसिंग सीन पर बोले प्रतीक गांधी, ‘ आसान नहीं था ये काम…..
मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी फिल्म 'धूम धाम' में यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। अपनी इस फिल्म पर बात करते हुए एक्टर ने अपनी बीते साल आई फिल्म 'दो और दो प्यार' का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। दोनों के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया। प्रतीक का कहना है कि परदे पर पहली बार किसिंग सीन करते हुए वे काफी असहज थे।
निर्देशक से कह दी थी ये बात
प्रतीक गांधी ने अपने पहले ऑन स्क्रीन किसिंग सीन पर बात करते हुए कहा कि यह आसान नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि वे शुरू में असहज थे, लेकिन सीन को आसान और सहज बनाने के लिए विद्या बालन की तारीफ की। प्रतीक गांधी ने कहा कि इस सीन को करते हुए निर्देशक शीर्शा गुहा से कहा कि एक चीज को दिखाने के कई तरीके हैं। लेकिन वे स्पष्ट थी कि वे क्या चाहती थीं और कैसे चाहती थीं। प्रतीक ने लहरें से बातचीत में यह कहा...