श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने की भारत की तारीफ, कहा- संकट में सिर्फ यह देश ही कर रहा हमारी मदद
नई दिल्ली । आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा (Energy Minister Kanchana Wijesekara) ने शनिवार को भारत (India) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अभी तक भारत ही एकमात्र देश है, जिसने इस संकट में श्रीलंका की कई बार मदद की.
उनसे जब पूछा गया कि क्या श्रीलंका ईंधन के लिए चीन और भारत जैसे अन्य देशों से मदद मांग रहा है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हमने मित्र देशों से ईंधन की मदद मांगी है, जो भी देश हमारी मदद के लिए आगे आते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे.
इसके बाद उन्होंने बताया कि संकट के इस समय में केवल भारत सरकार ने ही कई बार श्रीलंका की मदद की है. उन्होंने ईंधन के संकट को लेकर अपने बयान में यूक्रेन, रूस और भारत का तो जिक्र किया लेकिन चीन का नाम नहीं लिया.
ईंधन लेने के लिए नहीं जारी किया कोई पास
इसके बाद मंत्री कंचना को बताया गया कि मी...