मप्र : ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षा में संतुलन जरूरी : प्रमुख सचिव
- प्रमुख सचिव संजय दुबे ने ऊर्जा उत्पादन में अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
भोपाल, 19 जुलाई (एजेंसी)। ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने मंगलवार को पर्यावरण परिसर में ऊर्जा उत्पादन से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। दुबे ने कहा कि भारत एक विकासशील देश है। हम ऊर्जा सुरक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षा की अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल के साथ हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि देश की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर यह तकनीकें कारगर होने के साथ अधिक महँगी भी न हो।
इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यावरण अनिरूद्ध मुखर्जी, सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अच्युतानंद मिश्र और इंटरनेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबल कार्बन की प्रोजेक्ट मैनेज...