हंगरी दूसरों के लिए खोले अपने दरवाजे: पोप फ्रांसिस
बुडापेस्ट (Budapest)। पोप फ्रांसिस ( Pope Francis) ने रविवार को हंगरी (Hungary) से अपील की कि वह दूसरों के लिए अपने दरवाजे खोले। उन्होंने अपने दौरे के आखिरी दिन यूरोप और हंगरी ( Europe and Hungary) से प्रवासियों और गरीबों (Migrants and the poor) का स्वागत करने के साथ यूक्रेन में रूस युद्ध समाप्त करने की अपील की।
पोप फ्रांसिस ने यह अपील हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के कोसुथ लाजोस चौक पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए की। जहां इस सभा का आयोजन किया गया था वह स्थान हंगरी की संसद के निकट है और इसके पीछे प्रसिद्ध चेन ब्रिज स्थित है। इस दौरान फ्रांसिस की तीन दिवसीय यात्राओं को दिखाया गया जिसमें प्रवासियों की दुर्दशा और पड़ोसी यूक्रेन में युद्ध के लिए वेटिकन की चिंताओं को प्रमुखता दी गई थी।
वैटिकन ने कहा कि इस समूह में करीब 50 हजार लोगों ने हिस्सा लिया, उनमें से 30 हजार से अधिक लोग चौक पर...