बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में हुआ सुधार, हटाई गई ग्रैप 4 की पाबंदियां
नई दिल्ली। बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 दर्ज किया गया। इसके कारण बुधवार को लागू ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) 4 की पाबंदियां हटा ली गई हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरुवार शाम एक्यूआई 302 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। साथ ही, अधिकतर इलाकों में हवा बेहद खराब रही।
गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बैठक कर एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया। इससे पहले हवा की गुणवत्ता खराब होने पर बुधवार को ही ग्रैप चार की पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया था। इसके साथ ही निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हट गई है। हालांकि ग्रैप तीन की पाबंदियां जारी रहेंगी।
ग्रैप-4 की पाबंदियों के तहत दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों के प्रवेश पर पाब...