पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क परियोजना के क्रियान्वयन को गति दी जाएः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 2025 होगा उद्योग वर्ष, निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि धार जिले में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरल पार्क (Integrated Textile and Apparel Park) के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 500 करोड़ रुपये की परियोजना (Rs 500 crore project) से जुड़ी प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए। पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क में 21 इकाइयों द्वारा 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए संबंधित एजेंसियां तत्परता से अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार शाम को मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उद्योगों के विकास के लिए समेकित योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रस्तावित औद्...