पीएम का ‘वेड इन इंडिया’ आह्वान अर्थव्यवस्था एवं व्यापार को करेगा मजबूत: कैट
कहा-डेस्टिनेशन शादियों में विदेशी धरती पर करीब एक लाख करोड़ रुपये हो रहे खर्च
नई दिल्ली (New Delhi)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) के ‘वेड इन इंडिया’ आह्वान ('Wed in India' call.) का स्वागत किया है। कैट ने कहा कि देशभर के व्यापारी प्रधानमंत्री के इस आवाज का समर्थन करने के साथ आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा। कारोबारी संगठन का मानना है कि 'वेड इन इंडिया' से देश की अर्थव्यवस्था एवं व्यापार को मजबूती मिलेगी। देश में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हर साल लगभग 5 हजार शादियां विदेशी धरती पर संपन्न हो रही हैं, जिसमें भारतीय लोगों के एक लाख करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री के आह्वान को बेहद ...