श्रमिकों की सकुशल वापसी पर CM हाउस में मनाई गई इगास, मुख्यमंत्री ने खेला भेलू
-मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को किया सम्मानित, परिजनों ने जताया आभार
देहरादून (Dehradun.)। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) की उपस्थिति में उनके आवास पर बुधवार देर शाम तक सिल्क्यारा सुरंग (Silkyara tunnel.) में फंसे 41 श्रमिकों (41 workers trapped) के सकुशल बाहर (safe coming out) आने की खुशी में हर्ष पर्व (joyous festival) के रूप में इगास मनायी (Igas celebrated) गयी। इस अवसर पर श्रमिकों के परिजन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी परिजनों का माल्यार्पण करने के साथ शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से श्रमिकों के परिजन भी रूबरू हुए तथा सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने भागीदारी कर हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनायी और अपने परिजनों के सकुशल टनल से बाहर आने पर खुशी जता...