विधायकों से नकदी पकड़े जाने पर कांग्रेस का आरोप, कहा- झारखंड में भी सरकार गिराने की साजिश रच रही बीजेपी
रांची । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के तीन कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार (Arrested) किए जाने के बाद, कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ठाकुर ने कहा कि भाजपा पैसे के दम पर सरकार गिराने की साजिश रच रही है। झारखंड में भी महाराष्ट्र की तरह खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। शनिवार शाम को हावड़ा में उनकी कारों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई।
झारखंड में भी ‘ऑपरेशन लोटस' चला रही भाजपा: जयराम रमेश
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए...