Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: per capita net income

मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय बढ़कर एक लाख 40 हजार 583 रुपये हुई

मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय बढ़कर एक लाख 40 हजार 583 रुपये हुई

देश, मध्य प्रदेश
- तीन वर्षो में हुई उल्लेखनीय वृद्धि, प्रदेश में आर्थिक प्रगति का शुभ संकेत भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की प्रति व्यक्ति आय (per capita income) विगत तीन वर्षों में एक लाख तीन 654 रुपये से बढ़कर एक लाख 40 हजार 583 रुपये (One lakh 40 thousand 583 rupees) हो गई है। केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों में यह बात सामने आई है। देश के प्रगतिशील राज्यों (progressive states) के साथ मध्यप्रदेश में आज की प्रचलित दरों के हिसाब से प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि निश्चित ही आर्थिक प्रगति का एक शुभ संकेत है। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी पंकज मित्तल ने दी। प्रति व्यक्ति शुद्ध आय प्रचलित एवं स्थिर (2011-12) भावों पर उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के स्थिर भावों (वर्ष 2011-12) के आधार पर प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2021-22 (त्वरित) में ...