Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: pensioners

मप्रः पेंशनरों के छटवें वेतनमान में 212 और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की महंगाई राहत

मप्रः पेंशनरों के छटवें वेतनमान में 212 और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की महंगाई राहत

देश, मध्य प्रदेश
- महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश भोपाल (Bhopal)। राज्य शासन (state government) ने पेंशनरों के हित में बडा फैसला (Big decision in favor of pensioners) लेते हुए पेंशनरों और उनके परिवारों को एक जुलाई 2023 से छटवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन (Basic Pension/Family Pension in 6th Pay Scale) पर 212 फीसदी की दर से और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की दर से मंहगाई राहत स्वीकृत की है। इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, छठवें वेतनमान में महंगाई राहत में वृद्धि की दर 11 फीसदी और सातवें वेतनमान में महंगाई राहत में वृद्धि की दर पांच फीसदी के बाद महंगाई दर में छठे वेतनमान में 212 फीसदी और सातवें वेतनमान में 38 फीसदी की वृद्धि होगी। बढ़ी हुई राशि एक जुलाई 2023 से देय होगी। आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भ...