Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: passenger’s food

एयर इंडिया ने यात्री के खाने में ‘ब्लेड’ जैसी धातु का टुकड़ा मिलने की घटना की पुष्टि की

एयर इंडिया ने यात्री के खाने में ‘ब्लेड’ जैसी धातु का टुकड़ा मिलने की घटना की पुष्टि की

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई वाली (Tata-led ) एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान (Air India's international flight) में एक पैसेंजर (passenger) के खाने (food) में ब्लेड (Blade) मिली। एयरलाइन ने सोमवार को एक यात्री को बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के दौरान भोजन में कथित तौर पर ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा मिलने की पुष्टि घटना के एक हफ्ते के बाद की है। एयरलाइन ने यात्री के खाने में ‘ब्लेड’ जैसी धातु होने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी। पैसेंजर ने खुद एक्स पोस्ट पर इस घटना के फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इस पोस्ट के बाद एयर इंडिया ने इसकी जांच के बाद बयान जारी कर पैसेंजर के खाने में ब्लेड मिलने की बात को स्वीकार किया और माफी मांगी है। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एयरलाइन की लंबी दूरी की उ...