देश में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 1.3 फीसदी बढ़कर 3,35,629 इकाई
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश में यात्री वाहनों (पीवी) (Passenger vehicles - PV) की थोक बिक्री (Wholesale sales) अप्रैल (April) में सालाना आधार पर 1.3 फीसदी (increased by 1.3 percent ) बढ़कर 3,35,629 इकाई (reach 3,35,629 units) पर पहुंच गई है। इससे पिछले साल अप्रैल, 2023 में यह 3,31,278 इकाई रही थी।
ऑटोमोबाइल उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। सियाम के मुताबिक अप्रैल 2023 में कंपनियों से डीलरों तक यात्री वाहनों की डिलीवरी 3,31,278 इकाई थी।
उद्योग संगठन सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 17,51,393 इकाई पर पहुंच गई जबकि अप्रैल 2023 में यह 13,38,588 इकाई रही थी। अप्रैल में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14.5 फीसदी बढ़कर 49,...