Saturday, April 12"खबर जो असर करे"

Tag: Pakistani Prime Minister

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर सहित अन्य मुद्दों भारत के साथ बातचीत पर दिया जोर

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर सहित अन्य मुद्दों भारत के साथ बातचीत पर दिया जोर

विदेश
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ संवाद की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने यह बात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की विधानसभा में "कश्मीर एकजुटता दिवस" के अवसर पर विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी जनता के प्रति अपने "नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन" को दोहराया। शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है और क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत के साथ बातचीत को ही एकमात्र रास्ता मानता है। उन्होंने 05 अगस्त 2019 को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकलता, तब तक क्षेत्र में स्थायी शांति संभव नहीं होगी। ...