इमरान पर हमला, पाकिस्तान अराजकता की तरफ
- आर.के. सिन्हा
इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान में अराजकता और अव्यवस्था व्यापक स्तर पर फैलने की आशंका है। इमरान पर हमले से पहले ही जनता सड़कों पर आ गई थी। अवाम का अपने मौजूदा कर्णधारों पर कोई यकीन नहीं हो पा रहा है। यह सबको पता है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सेना के जनरलों द्वारा जोड़-तोड़ करके हटवाया गया था। इसके बावजूद इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) की पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रदेश में सरकारें हैं। यानी इमरान खान की हैसियत कोई छोटी नहीं है। उनकी राजनीति ईमानदारी पर भी कोई शक नहीं कर सकता। इस मोर्चे पर उनका अभी तक का जीवन बेदाग सा ही रहा है।
पाकिस्तान में इमरान खान के सामने नवाज शरीफ, उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ तथा आसिफ अली जरदारी हैं। इन सब पर अरबों रुपये के घोटाले के आरोप हैं। ये सब हजारों करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिक भी हैं। शरीफ बंधु जनता को झ...