इंदौर ने मेहमानों के लिए खोले दिल के द्वार, पधारो म्हारा घर अभियान में 75 होम स्टे हुए तय
- 50 एनआरआई ने स्वीकार किया इंदौर का आतिथ्य
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने अभिनव पहल करते हुये अतिथियों के स्वागत सत्कार (reception of guests) और उन्हें ठहराने के लिये पधारों म्हारा घर अभियान (Come to my home campaign) शुरू किया है। इस अभियान को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। अतिथि देवो भव: के भाव के साथ शुरू किए गए इस अभियान में शहर के 75 घरों के द्वार मेहमानों के लिए खुल गए हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने अपने घर होम स्टे के लिए देने में सहर्ष सहमति प्रदान की है, उनमें शहर के शिक्षाविद, समाजसेवी और उद्योगपति शामिल है। इंदौर के डेली कॉलेज के प्राचार्य, कॉलेज बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, पुराने छात्र सहित 25 लोगों ने मेहमानों को अपने घर में आतिथ्य देने क...