MP: जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा, सात की मौत व 10 घायल
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिला मुख्यालय (Jabalpur District Headquarters) से करीब 70 किलोमीटर दूर ग्राम चरगंवा के पास बुधवार को शाम को एक तेज रफ्तार हाईवा वाहन (high speed highway vehicle) अनियंत्रति होकर मजदूरों से भरे एक ऑटो (Auto full of workers) पर पलट गया। हादसे में तीन साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सिहोरा के अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीन गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव के रहने वाले 17 मजदूर पास के ही खमरिया गांव से सोयाबीन की कटाई कर एक ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे ग्राम चरगंवा के पास तेज रफ्तार से दौड़ रहा माइनिंग के काम में लगा हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर बगल...