इस साल अब तक पांच करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल: आयकर विभाग
- वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल
नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त वर्ष 2022-23 और आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक पांच करोड़ से ज्यादा (More than five crore) आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (income tax returns (ITR) filed) किए गए हैं। इनमें से करीब 4.46 करोड़ आईटीआर (4.46 crore ITR) को ऑनलाइन सत्यापित (Verified Online) किया जा चुका है, जो 88 फीसदी से ज्यादा है।
आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्विट कर बताया कि देश में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 27 जुलाई तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए हैं। इसमें से करीब 4.46 करोड़ यानी 88 फीसदी से अधिक को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है। विभाग ने कहा कि हम पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तीन दिन पहले ही 5 करोड़ आईटीआर के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति अपना आभार व्यक्त ...