एशिया कप: चोट के कारण महेश थीक्षाना फाइनल से बाहर, अक्षर पटेल के कवर के रूप में वाशिंगटन सुंदर
कोलंबो (Colombo)। श्रीलंका (Sri Lanka) के ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना (Off spinner Mahesh Theekshana) हैमस्ट्रिंग की चोट (hamstring injury) के कारण रविवार को भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल मुकाबले (Asia Cup final match) से बाहर हो गए हैं, जबकि भारतीय टीम (Indian team) ने बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Spin all-rounder Akshar Patel) के कवर के रूप में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बुलाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच के दौरान थीक्षाना की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और अपने ओवरों का कोटा पूरा करने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने थीक्षाना के स्थान पर सहान अराचिगे को टीम में शामिल किया है।
श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक बयान में कहा गया, “एक स्कैन के जरिये मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई। थीक्षाना पु...