मप्र : हाथरस सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत पर आक्रोश, रोड पर शव रखकर किया चक्काजाम
ग्वालियर । हरिद्वार से कांवड़ भरकर ग्वालियर आ रहे सात कांवड़ियों को शुक्रवार अर्धरात्रि के बाद करीब 2.15 बजे उत्तरप्रदेश के हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में पांच की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतक कांवड़िये ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। शनिवार को शव ग्वालियर लाए गए। गांववालों और परिजनों ने बड़ागांव खुरैरी में रोड पर सभी 6 शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
दरअसल, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आगरा पहुंच गए थे, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। परिजन शवों को लेकर शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। घटना के बाद कांवड़ियों के साथ ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने यहां शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गुस्साए ग्रामीणों की मांग है कि आरोपित के खिलाफ कड़ी का...