SA के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ (against England) तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (test series) से पहले साउथ अफ्रीकी टीम (South African team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Fast bowler Duane Olivier) कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं। ओलिवियर को कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टूर मैच के दौरान यह चोट लगी थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अभी ओलिवियर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी बयान में दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर हशेंद्र रामजी ने बताया कि डुआने को चार दिवसीय टूर मैच के तीसरे दिन खेल के दौरान दाहिने कूल्हे की फ्लेक्सर मांसपेशी में दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जहां दाएं पेक्टिनस मांसपेशी से जुड़े ग्रेड 2 टियर का पता चला।
डॉक्टर ने क...