Wednesday, December 4"खबर जो असर करे"

Tag: Oppo

Oppo लेकर आया K10 Vitality Edition स्मार्टफोन, जानिए क्‍या है फीचर्स

तकनीकी
नई दिल्ली । ओप्पो (Oppo ) ने अपनी K10 सीरीज के नए स्मार्टफोन K10 Vitality Edition को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही OPPO K10 विटैलिटी एडिशन अब चीन में औपचारिक रूप से उपलब्ध हो गया है. OPPO K10 5G और K10 Pro 5G स्मार्टफोन के बाद यह K10 सीरीज का तीसरा डिवाइस है. फोन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है. फोन के K10 और K10 प्रो के चीनी वर्जन में क्रमश: Dimensity 8000 और Dimensity 8100 चिपसेट उपयोग किए जाते हैं, लेकिन चीनी कंपनी द्वारा K10 विटैलिटी एडिशन को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 778G को चुना गया है. इसकी कीमत 2199 युआन (करीब 26 हजार रुपये) है. फोन के स्पेसिफिकेशंस OPPO K10 Vitality Edition में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गय...