ऑपरेशन अजय : इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा भारत
नई दिल्ली (New Delhi)। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने आज (बुधवार को) घोषणा की कि भारत इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को ऑपरेशन अजय के तहत वहां से निकलने में मदद करेगा।
विदेश मंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर रात में कहा कि इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। इसके तहत विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
विदेश मंत्रालय में इजराइल और फिलिस्तीन में चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रखने और जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास और रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने भी 24 घंटे की आपातक...