
MP में खुलेंगी दूध की दुकानें, शराब की बंद होगी, नर्मदापुरम बनेगा भोपाल- इंदौर की तरह विकसित शहर
- मुख्यमंत्री नर्मदापुरम में नर्मदा प्रकटोत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस में हुए शामिल
भोपाल)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते हैं। समूचा अंचल इंद्र की सभा की तरह लग रहा है। ऐसा आनंद देवलोक में ही संभव है। माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्रदेश के साथ है। म.प्र. नदियों का मायका है। यहां से माँ नर्मदा एवं अन्य पवित्र नदियां निकलती हैं। मनुष्य एवं देवता भी यहां समय बिताने को अपना सौभाग्य समझते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार देर शाम नर्मदापुरम में नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। नर्मदापुरम को इंदौर-भोपाल की तरह ही शहर बनाया जायेगा।
नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में ...