Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: one thousand crore

गुजरात के वडोदरा में एक हजार करोड़ की नशीली दवाएं जब्त

देश
-एटीएस और वडोदरा की एसओजी टीम ने की थी छापेमारी अहमदाबाद। गुजरात में समुद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने राज्य के वडोदरा की एक फैक्टरी में बन रही नशीली दवाओं की खेप जब्त की है। इसका वजन 200 किलो है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है। गुजरात एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली कि वडोदरा के सावली के पास गांव मोक्सी में नेक्टर केम नामक फैक्टरी में करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ रखा है। इसी के आधार पर 15 अगस्त को गुजरात एटीएस और वडोदरा एसओजी की 25 से ज्यादा टीमों ने सावली के मोक्सी गांव में उक्त फैक्टरी में छापेमारी की। इस दौरान 1000 करोड़ रुपये की 200 किलो (एमडी ड्रग्स) बरामद हुआ। जिन्हें बाद में 13 बड़े बक्सों में भरकर वाहन में रख दिया गया। इन दवाओं को मुंबई और गोवा भेजा ग...