उज्जैनः पोहा फैक्टरी में आग लगने से तीन महिलाएं जिंदा जलीं, एक गंभीर
-मुख्यमंत्री शिवराज ने हादसे पर जताया दुख
भोपाल। उज्जैन (Ujjain) के नागझिरी थाना (Nagjhiri police station ) क्षेत्र में उद्योगपुरी (Udyogpuri) स्थित पोहा फैक्टरी (Poha factory) में शुक्रवार शाम अचानक आग लगने (fire) से वहां काम करने वाली तीन महिलाएं जिंदा जल (three women burnt alive) गईं जबकि एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार नागझिरी इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार शाम तकरीबन 6 बजे बिंदल पोहे की फैक्टरी में भीषण आग लगी। घटना के वक्त फैक्टरी में तकरीबन 20 मजदूर काम रहे थे। अग्निकांड में तीन महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक महिला के गंभीर रूप से झुलस गई। बताया जा रहा है कि इस अग...