MP: कोटवारों का मानदेय दोगुना, सेवानिवृत्ति के समय मिलेंगे एक लाख रुपये
- मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोटवारों (Kotwars) को सेवानिवृत्ति (retirement) के समय एक लाख रुपये (amount of Rs 1 lakh ) की राशि मिलेगी। कोटवारों को मिलने वाली राशि में अब हर साल पांच सौ रुपये बढ़ते चले जाएंगे। ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है उन्हें चार हजार के स्थान पर आठ हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ऐसे कोटवार जिनके पास 3 से 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि है उन्हें 600 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 1200 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। ऐसे कोटवार जिनके पास 7.5 एकड़ से 10 एकड़ तक सेवा भूमि है उन्हें पर न्यूनतम मानदेय एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसमें समय-समय वृद्धि भी होगी। जिनके पास 3 एकड़ तक की सेवा भूमि है उन्हें वर्तमान में मिल रहे एक हजार रुपये के स्थान पर 2000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
राजधानी भ...