खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023: मप्र के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत जीते चार पदक जीते
- स्क्वॉश खिलाड़ी तनवीर मुद्रा ने जीता स्वर्ण पदक
भोपाल (Bhopal.)। चैन्नई समेत तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विभिन्न शहरों में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-2023 (Khelo India Youth Games-2023) में मंगलवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों (Madhya Pradesh players) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत चार पदक (four medals including one gold) अपने नाम किए। इनमें स्क्वॉश, गटका, योगा और एथेलेटिक्स खेलों में मध्य प्रदेश को पदक प्राप्त हुए हैं।
स्क्वॉश खेल में एक स्वर्ण पदक
मप्र के स्क्वॉश खिलाड़ी तनवीर मुद्रा इण्डिया के रैंक नम्बर-1 के खिलाड़ी हैं। अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मंगलवार को मप्र के लिये पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। फायनल मुकाबले में तनवीर ने आर्यन प्रताप सिंह उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी को 3-2 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तनवीर इंदौर के खिलाड़ी हैं।
पो...