शेयर बाजार में एक दिन की तेजी से निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये कमाए
नई दिल्ली। फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में इजाफे के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी रही। शेयर बाजार में लंबे समय बाद आई तेजी से निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। गुरुवार को दिनभर के कारोबार में जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स 1041 अंक उछलकर बंद हुआ। इससे निवेशकों को एक ही दिन में 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी उछलकर 56,857.79 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में आई इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया। मार्केट कैप बढ़ने से इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों ने एक दिन में ही 3 लाख करोड़ रुपये कमा लिया।
एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार के लिए अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बात पहले से तय थी लेकिन फेडरल रिजर्...