Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: once again

हर नागरिक कह रहा- फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पारः नड्डा

हर नागरिक कह रहा- फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पारः नड्डा

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। भाजपा के कार्यकर्ता (BJP workers) बहुत भाग्यशाली (lucky) हैं। ये उस दल के कार्यकर्ता हैं, जिसके चेहरे पर चुनाव में उतरने से पहले ही जीत का आत्मविश्वास (confidence of victory) साफ झलक रहा है। भाजपा ने वह समय भी देखा है जब नामांकन पत्र भरते (filling nomination form) समय ही प्रत्याशियों के मन में अपनी जीत को लेकर संदेह रहता था और आज वह समय भी देख रहे हैं जब जीत की नहीं अपितु वोटों के अंतर की बात कर रहे हैं। हर नागरिक, कार्यकर्ता कह रहा है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार’। इस सफलता के पीछे चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं, उनका तप और परिश्रम है, जिसका फल आज के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। भाजपा ने वो समय भी देखा है जब लोग हार निश्चित होते हुए भी अपनी जमीनें बेचकर तब के जनसंघ की दीप को जलाए रखने के लिए चुनाव लड़ते थे और आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा के क...
चीनी युद्धक विमानों ने एक बार फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ

चीनी युद्धक विमानों ने एक बार फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ

विदेश
-ताइवान ने युद्धपोत और मिसाइल प्रणाली को किया तैनात ताइपे (Taipei)। चीन के दस युद्धक विमानों (China's ten warplanes) ने रविवार को एक बार फिर ताइवान की सीमा में घुसपैठ (again infiltrating Taiwan border) की। इस घुसपैठ के बाद हरकत में आई ताइवान एयरफोर्स (Taiwan Airforce) ने गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ चीन के चार युद्धपोत (four battleships) भी गश्त करते नजर आए। चीन द्वारा एक हफ्ते के भीतर ताइवान सीमा उल्लंघन की यह दूसरी घटना है। गत गुरुवार को 37 चीन युद्धक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार दोपहर तकरीबन दो बजे 24 चीन युद्धक विमानों की पहचान की गई। इनमें जे-10, जे-11, जे-16 और सू-30 युद्धक विमानों के साथ ही एच-6 बमवर्षक विमान शामिल थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विमानों ने कहां से उड़ान भरी, लेकिन बताया गया कि 10 विमानों ने ताइव...

चीन पर फिर भड़के ऋषि सुनक, भारत से संबंधों को लेकर कही ये अहम बात

विदेश
लंदन । ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा कि वे भारत (India) और ब्रिटेन के संबंधों में बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को 'टू वे' बनाना चाहते हैं, ताकि यूके छात्र (UK students) और कंपनियां (companies) आसानी से भारत पहुंच सकें. ऋषि सुनक सोमवार को उत्तरी लंदन में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने, ''नमस्ते, सलाम, केम छो' जैसे अभिवादनों से ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित किया. भारत से बहुत कुछ सीख सकते हैं- ऋषि सुनक इतना ही नहीं ऋषि सुनक ने हिंदी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने, ''आप सब मेरे परिवार हो.' सुनक ने कहा, हम जानते हैं कि भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी अहम हैं. हम दो देशों के बीच जीवित सेतु की तरह काम करते हैं. ऋषि सुनक ने कहा, ह...