Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Olympic Order honouree

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा ओलिंपिक ऑर्डर सम्मान

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा ओलिंपिक ऑर्डर सम्मान

खेल, देश
- 41 साल बाद किसी भारतीय को मिलेगा ये सम्मान, 1983 में इंदिरा गांधी को मिला था नई दिल्ली (New Delhi)। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (Olympic gold medalist) अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra.) को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) (International Olympic Committee (IOC)) ने ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। बिंद्रा को यह सम्मान 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। बिंद्रा यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले, 1983 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को यह अवॉर्ड मिला था। भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मिलने वाले ओलिंपिक ऑर्डर अवॉर्ड को लेकर आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच ने बिंद्रा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। पत्र में लिखा गया है कि 'आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने तय किया है कि आपको ओलिंपिक मोमेंट की सराहनीय सेवा के लि...