ओडिशा की शराब कंपनी में तलाशी अभियान में 351 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त
-आयकर विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तलाशी अभियान चलाया
नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग ने हाल में ओडिशा की एक शराब कंपनी में तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाबी नकदी और 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ओडिशा की एक शराब कंपनी में तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाबी नकदी और 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं। मंत्रालय ने किसी का नाम लिए बिना जारी बयान में कहा कि समूह का व्यवसाय झारखंड के रांची स्थित एक परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है। परिवार का एक सदस्य ‘‘राजनीति से जुड़ा व्यक्ति’’ है।
सीबीडीटी के मुताबिक आयकर विभाग ने छह दिसंबर को देशी शराब, अनाज आधारित शराब के निर्माण...