भारत के लिए अध्यक्षता में अवसर
- डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
जी- 20 पर देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के दौरान सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय हितों को महत्व दिया है। जी 20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का अंतर सरकारी मंच है। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। सर्वदलीय बैठक में यह संदेश दिया गया कि जी 20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात है। विश्व स्तर पर राष्ट्रीय सहमति की अभिव्यक्ति दिखनी चाहिए। इस समय भाजपा सत्ता में है। लेकिन यह विषय किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है। सर्वदलीय बैठक के माध्यम से सरकार ने यही संदेश दिया है। वैसे इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाना अनिवार्य ...