Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

Tag: now competition

ओलंपिक चयन ट्रायल 1 और 2 खत्म, भोपाल में होगी अब निशानेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा

ओलंपिक चयन ट्रायल 1 और 2 खत्म, भोपाल में होगी अब निशानेबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। राइफल/पिस्टल में पहला ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) (First Olympic Selection Trials (OST) in Rifle/Pistol) 1 और 2 यहां डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (Dr Karni Singh Shooting Range) में संपन्न हुआ और अंतिम दिन हवाई स्पर्धाओं में चार नए विजेता सामने आए। अर्जुन सिंह चीमा (Arjun Singh Cheema) ने दिन का पहला फाइनल (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल ओएसटी टी2) जीता, उसके बाद ईशा सिंह (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ओएसटी टी2), दिव्यांश सिंह पंवार (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल ओएसटी टी2) और अंत में एलावेनिल वलारिवन ने क्लिफ-हैंगर में महिलाओं की 10एम एयर राइफल ओएसटी टी2 फाइनल में बाजी मारी। ओएसटी के लिए क्वालीफाई करने वाले 37 निशानेबाजों में से किसी का भी पेरिस ओलंपिक टिकट अभी तक सुनिश्चित नहीं हुआ है और अगले महीने भोपाल में होने वाले अंतिम दो ट्रायल निश्चित रूप से रोमांचक होंगे, जिनम...