
मध्य प्रदेश की धरती पर अब बेटियां वरदान : शिवराज
- लाडली बहना सम्मेलन में CM ने "एक हजारों में मेरी बहना.." गाना गाया
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि भारत भूमि (Bharat Bhoomi) पर बेटियों का बहुत आदर (great respect for daughters) और सम्मान था, परंतु एक समय ऐसा आया जब बेटियों को अभिशाप माना जाने लगा। कोख को कत्लखाना बना दिया गया। प्रदेश में 1000 बेटों के पीछे केवल 900 बेटियां जन्म लेती थीं। मेरे मन में शुरू से ही बेटियों का खोया हुआ सम्मान लौटाने की तड़प थी। एक बार मैं एक सभा में कह रहा था कि "भ्रूण हत्या मत करो, बेटियों को आने दो", तब बूढ़ी अम्मा ने कहा कि बेटियों की दहेज की व्यवस्था क्या तू करेगा। उसी समय मैंने प्रण लिया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेटियों को वरदान (daughters boon) बनाऊंगा। मैं दिन-रात उनके कल्याण में लग गया और मध्य प्रदेश की धरती पर अब बेटियां वरदान...