Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: not show effect

मप्र में बढ़ी ठंड, चक्रवाती तूफान सितरंग का नहीं दिखा असर

मप्र में बढ़ी ठंड, चक्रवाती तूफान सितरंग का नहीं दिखा असर

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना चक्रवाती तूफान सितरंग (cyclonic storm sitrang) बांग्लादेश के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। मध्यप्रदेश के मौसम (Weather in Madhya Pradesh) पर इसका किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में ऐसी कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे मप्र का मौसम प्रभावित हो, साथ ही हवा का रुख उत्तरी (wind direction north) बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड भी बढ़ गई (got too cold) है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान सितरंग वर्तमान में असम के आसपास कम दबाव के क्षेत्र के रूप में बना हुआ है। इसका मप्र के मौसम पर कोई असर नहीं हुआ है। वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी से प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। हवाओं का रुख उत्...