Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: not fraud

गोल्ड ज्वेलरी में अब नहीं हो सकेगी धोखाधड़ी, 1 अप्रैल से बाध्यकारी होगी हॉल मार्किंग

गोल्ड ज्वेलरी में अब नहीं हो सकेगी धोखाधड़ी, 1 अप्रैल से बाध्यकारी होगी हॉल मार्किंग

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। गोल्ड हॉल मार्किंग (Gold Hall Marking) अब 2 दिन बाद पूरे देश में अनिवार्य (Compulsory throughout the country) हो जाएगी। करीब 2 साल तक ज्वेलर्स को हॉल मार्किंग की बाध्यता (Hall marking mandatory for jewelers) से राहत देने के बाद केंद्र सरकार (Central government) ने 1 अप्रैल से गोल्ड ज्वेलरी पर हॉल मार्किंग को हर हाल में बाध्यकारी बनाने का मन बना लिया है। सरकार इस बार हॉल मार्किंग की समय सीमा में और विस्तार देने के मूड में नहीं है। माना जा रहा है कि हॉल मार्किंग की बाध्यता लागू होने के बाद गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड ऑर्नामेंट्स के कारोबार में उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी। गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड ऑर्नामेंट्स की बिक्री के लिए 2019 से ही हॉल मार्किंग को अनिवार्य किया जाना था। देशभर के तमाम ज्वेलर्स संगठनों ने सरकार से ये कहकर राहत की मांग की थी कि उनके प...