Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: not found

सिंगरौली में नहीं मिली एंबुलेंस, शव को खाट पर 10 किमी दूर पोस्टमार्टम घर ले गए परिजन

मध्य प्रदेश
नई दिल्‍ली । ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली (Singrauli) में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है. एंबुलेंस (Ambulances) की सुविधा नहीं मिलने से परिजन शव (dead body) को चारपाई पर लादकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) कराने ले गए. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा (health facility) की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग सुविधा के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत कोसों दूर है. बताया जा रहा है तियरा गांव के केरहा टोला निवासी आदिवासी महिला जागमती पंडो को रविवार की आधी रात सांप ने काट लिया. सांप के जहर से बैगा महिला की मौत हो गई. परिजनों ने सोमवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस और सरकारी अस्पताल को पहुंचाई. खाट पर शव रखकर 10 किलोमीटर दूर पोस्टमार्टम कराने ले गए परिजन मौके पर पुलिस की टीम आई और जांच पड़ताल कर वापस चली गई. परिजनों के सामने शव ...