मप्रः सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, छह घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू
-मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स से मदद मांगी, जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित
भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मंत्रालय के पास सचिवालय (सतपुड़ा भवन) (Secretariat (Satpura Bhawan)) में सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग (fire on third floor) ने देखते ही देखने विकराल रूप ले लिया। आग ने चौथी-पांचवीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन छह घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) से मदद मांगी है। रक्षा मंत्री के निर्देश पर रात में एएन 32 विमान और एमआई 15 हेलिकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे,...