बजट से पहले लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कामकाज
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले बैंकों में लगातार चार दिन कामकाज नहीं (Banks not functioning for four consecutive days) होगा। ऐसा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल और शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहने की वजह से होगा। हालांकि, इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
बैंक कर्मचारियों की संगठन यूएफबीयू ने पहले से ही 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को बैंक में अवकाश रहने की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से आम आदमी को परेशानी हो सकती है। वहीं, ग्राहकों को एटीएम में नगदी खत्म ...