आजीविका मिशन की बहनें अब अबला नहीं सबलाः मुख्यमंत्री शिवराज
- मुख्यमंत्री ने किया स्व सहायता समूह की बहनों को 1400 स्कूटी और ऋण का वितरण
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आजीविका मिशन (Livelihood Mission) की बहनें अब अबला नहीं, सबला हो गई हैं। पहले स्त्री का काम घर में रोटी बनाना, अभाव में जीना और तकलीफ को दिल में दबा लेना होता था। लेकिन अब दिन बदल गए हैं। आजीविका मिशन की बहने कई जगह पुरुषों से बेहतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को जंबूरी मैदान में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन (Women Self-Help Group Conference) और राज्य स्तरीय 1400 स्कूटी एवं ऋण वितरण (State level 1400 scooty and loan distribution) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह धरती पर अपनी बहनों और बेटियों का भला करने के लिए आए हैं। अब बहने गरीब नहीं रहेंगी, आंसू नहीं बहाएंगी। अपनी तकदीर अपने हाथों...