Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: no line

मप्र में किसानों को खाद के लिए न लगानी पड़े लाइन : सीएम शिवराज

मप्र में किसानों को खाद के लिए न लगानी पड़े लाइन : सीएम शिवराज

देश, मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री ने उर्वरक वितरण समस्या वाले 4 कलेक्टर्स से की चर्चा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि किसानों (farmers) को सहज ढंग से बिना परेशानी के खाद (Fertilizer easily without any hassle) मिले, उन्हें लाइन न लगानी पड़े, यह सुनिश्चित करें। उर्वरक की उपलब्धता है, वितरण व्यवस्था की जहाँ कमी है, उसे दूर किया जाए। सभी कलेक्टर्स व्यवस्था करें कि किसानों को उर्वरक लेने के लिये लाइन न लगाना (don't have to line up) पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मंडाविया से पूर्ण सहयोग मिला है। मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार देर शाम अपने निवास से वीसी द्वारा उर्वरक वितरण समस्या वाले कुछ जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। म...