Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: no imbalance

खाद वितरण में न हो असंतुलन, किसानों को खाद के लिए लाइन में न लगना पड़े

खाद वितरण में न हो असंतुलन, किसानों को खाद के लिए लाइन में न लगना पड़े

देश, मध्य प्रदेश
- सीएम शिवराज ने की खाद वितरण की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि खाद वितरण (fertilizer distribution) की ऐसी व्यवस्था करें कि कहीं भी खाद प्राप्त करने के लिए किसानों को लाइन न लगाना (farmers do not line up) पड़े। उपलब्धता के बाद यह सुनिश्चित करें कि वितरण की व्यवस्था भी सही रहे। केन्द्र सरकार से निरंतर आवंटन प्राप्त हो रहा है। खाद की कोई कमी नहीं है। वितरण का असंतुलन नहीं होना चाहिए। यह जानकारी भी किसान तक पहुँचे। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को प्रदेश में खाद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खाद वितरण के सुचारू प्रबंध मैदान में दिखना चाहिए। कंट्रोल रूम से निगाह रखते हुए प्रतिदिन की जानकारी सामने लाई जाए। व्यवस्था में दोषी लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही हो। प्रदेश में खाद वितरण के 262 अतिरिक्त काउंटर प्रारंभ किए...