Friday, February 21"खबर जो असर करे"

Tag: no casualty

महाकुम्भ : मेला क्षेत्र में 36 दिन में 9 बार लगी आग, फायर विभाग की मुस्तैदी से नहीं हुई कोई जनहानि

महाकुम्भ : मेला क्षेत्र में 36 दिन में 9 बार लगी आग, फायर विभाग की मुस्तैदी से नहीं हुई कोई जनहानि

देश
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेले (Mahakumbh fair) में एक बार फिर आग लगने (Catch fire) की घटना सामने आई है। मेला के सेक्टर 8 में एक शिविर में आग लग गई, जिसमें कई टेंट जलकर स्वाहा हो गए। बता दें, प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Mahakumbh) का आज 36वां दिन है। मेले की शुरूआत से लेकर अब तक मेला क्षेत्र में नौ बार आग लगने की घटनाएं (Nine incidents of fire) सामने आई हें। गनीमत यह रही है कि किसी घटना में जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 के कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जले हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह राणा ने कहा-लगभग 3 बजे...