धनुष न बाण, छिनी कमान
- मुकुंद
आखिरकार भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी उपचुनाव में शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ के उपयोग पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समूह के उम्मीदवार अलग-अलग चुनाव चिह्न से चुनाव मैदान में होगें। अब इन दोनों समूहों को चुनाव आयोग से अधिसूचित मुक्त प्रतीकों की सूची में से अलग-अलग चुनाव चिह्न का चयन करना होगा। यह ठाकरे परिवार खासतौर पर उद्धव ठाकरे के लिए जहर के घूंट पीना जैसा है।
हालांकि शिवसेना के ठाकरे धड़े ने आयोग से पार्टी के 10 से 15 लाख प्राथमिक सदस्यता आवेदन जमा करने के लिए चार सप्ताह की अवधि मांगी थी। चुनाव चिह्न 'धनुष बाण' पर अपना पक्ष भी रखा था। मगर उसे राहत नहीं मिली। उद्धव ठाकरे को मिले इस झटके को एकनाथ शिंदे के गुट के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। इस गुट ने धनुष-...