LIC ने एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India - LIC) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) (National Mineral Development Corporation - NMDC) में अपनी दो फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है।
एलआईसी ने शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि उसने खुले बाजार में लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है, जो 2.07 फीसदी के बराबर है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है, जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बिक्री के बाद एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर अब 9.62 फीसदी रह गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में एलआईसी का शेयर एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया है। इस...