Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: NMDC

LIC ने एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची

LIC ने एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी 649 करोड़ रुपये में बेची

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation of India - LIC) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) (National Mineral Development Corporation - NMDC) में अपनी दो फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है। एलआईसी ने शेयर बाजार को बुधवार को बताया कि उसने खुले बाजार में लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है, जो 2.07 फीसदी के बराबर है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है, जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस बिक्री के बाद एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर अब 9.62 फीसदी रह गई है। उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में एलआईसी का शेयर एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया है। इस...

एनएमडीसी का 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य: सुमित देब

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी का ये लक्ष्य पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सुमित देब ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनएमडीसी की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए एमडी सुमित देब ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 4.219 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था, जबकि 4.056 करोड़ टन की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी का कुल कारोबार 25,882 करोड़ रुपये रहा था। देब ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमारा लक्ष्य 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमने कीमतों के संभावित दबाव के लिहाज से आरामदायक स्थिति बनाए रखने के लिए यह लक्ष्य तय किया है। सुमित देब बताय...