तेजस्वी यादव पर बीजेपी का पलटवार, कहा- ईडी से बचने के लिए नित्यानंद राय से मिले थे लालू के बेटे
पटना । बिहार (Bihar) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी (BJP) ने इस पर पलटवार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी का नित्यानंद राय की आरजेडी में जाने की इच्छा का दावा झूठा है। यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। ईडी से बचने के लिए खुद तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय से मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को हुई वोटिंग के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नित्यानंद राय ने उनसे मिलकर आरजेडी में आने की इच्छा जताई थी। तेजस्वी ने दावा किया कि नित्यानंद ने उनसे कहा था कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा है। इस मुद्दे पर अब बीजेपी नेता तेजस्वी पर हमलावर हो गए हैं।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन न...