Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Nine products

शरबती गेंहू सहित मध्य प्रदेश के नौ उत्पादों को मिला जीआई टैग

शरबती गेंहू सहित मध्य प्रदेश के नौ उत्पादों को मिला जीआई टैग

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का सुप्रसिद्ध शरबती गेंहू (famous Sharbati wheat) अब देश की बौद्धिक संपदा (Intellectual property) में सम्मिलित हो गया है। कृषि उत्पाद श्रेणी में शरबती गेंहू सहित रीवा के सुंदरजा आम (Sunderja Mangoes of Rewa) को हाल ही में जीआई रजिस्ट्री (GI Registry) द्वारा पंजीकृत किया गया है। खाद्य सामग्री श्रेणी में मुरैना गजक ने जीआई टैग प्राप्त किया है। हस्तशिल्प श्रेणी में प्रदेश की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर के हस्तनिर्मित कालीन, डिंडोरी के लोहशिल्प, जबलपुर के पत्थर शिल्प, वारासिवनी की हैंडलूम साड़ी तथा उज्जैन के बटिक प्रिंट्स को भी जीआई टैग प्राप्त हुआ है। जनसम्पर्क अधिकारी जकिया रूही ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्य प्रदेश के नौ उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया गया है।...