आम आदमी को झटकाः नौ महीने के उच्चतम स्तर 0.73 फीसदी पर पहुंची थोक महंगाई दर
नई दिल्ली (New Delhi)। खुदरा ( after retail) के बाद थोक महंगाई (wholesale inflation) के मोर्चे पर भी आम आदमी को झटका (shock to the common man) देने वाली खबर है। दिसंबर में थोक महंगाई दर (Wholesale inflation) बढ़कर नौ महीने के उच्चतम स्तर 0.73 फीसदी (rises nine-month high of 0.73 percent) पर पहुंच गई है। इससे पहले नवंबर महीने में यह 0.26 फीसदी रही थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 0.73 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले थोक महंगाई दर अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई थी, जबकि नवंबर महीने में यह उछल कर 0.26 फीसदी हो गई थी। मंत्रालय के मुताबिक थोक महंगाई दर में यह उछाल खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों तथा दालों की कीमतों में तेज से आई है।
आंकड़ों के मुताबिक डब्ल्...