महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निखत जरीन ने जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार को भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक आया। भारतीय स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने फाइनल में वियतनाम की मुक्केबाज गुयेन थी ताम को मात दी। निखत का विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।
इससे पहले शनिवार के दिन नीतू घनघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
इस फाइनल मुकाबले में निखत शुरुआत से ही शानदार लय में दिखीं। उन्होंने वियतनाम की मुक्केबाज को कोई मौका ही नहीं दिया और पहले राउंड में ही 5-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज के बीच कांटे की टक्कर हुई। तीसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाज ने पूरा दम दिखाया। अंत में भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 5-0 के अंतर से अपने न...